ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर शरीफ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से चादर पेश
रायपुर, 19 फरवरी 2021: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के उर्स के मौके पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर की सरपरस्ती में नईम राजा नम्मू भाई और एडी ग्रुप के साथियों ने चादर पेश की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ अजमेर के लिए बीते दिनों रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से नईम रजा एवं एडी ग्रुप के सदस्यों के हाथों चादर और अकीदत के फूल रवाना किए थे।