स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रतिनियुक्ति सेवा शर्तें जारी

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ प्राचार्यों और शिक्षकों की सेवा शर्तें जारी
चार वर्ष की होगी प्रतिनियुक्ति अवधि

रायपुर, 25 फरवरी 2021

योगदिवस का सरकारी कार्यक्रम जारी

पूर्व संध्या पर एक विहंगम दृष्टि, तीसरे योग दिवस की तैयारी अंतिम चरण में : मुख्यमंत्री रायपुर और विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार में होंगे मुख्य अतिथि

अन्य जिलों में मंत्री, संसदीय सचिव और सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे  

मिट्टी तेल का आवंटन जारी

जिलों को माह जुलाई के लिए 15 हजार से अधिक किलो-लीटर मिट्टी तेल का आवंटन जारी

रायपुर, 27 जून 2009 - राज्य शासन द्वारा जिलों में प्रचलित ए.पी.एल., बी.पी.एल, अन्त्योदय अन्नपूर्णा योजना एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के राशन कार्ड धारकों की संख्या के आधार पर अनुपातिक रूप से जिलों को माह जुलाई के लिए पन्द्रह हजार 735 किलो-लीटर मिट्टी तेल का जारी किया गया है। इनमें से सामान्य योजना के तहत 15 हजार 180 किलोलीटर और उजियारा योजना के तहत 555 किलोलीटर मिट्टी तेल शामिल है।