दो दिन में जिला प्रशासन ने बनाए 7000 प्रोफिलेक्टिक किट
दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी स्वयं अपने हाथों से बना रहे प्रोफिलेक्टिक किट
कहा कोरोना से जीतने जंग, जिला प्रशासन है आपके संग
दंतेवाड़ा : कलेक्टर दीपक सोनी स्वयं अपने हाथों से बना रहे प्रोफिलेक्टिक किट
कहा कोरोना से जीतने जंग, जिला प्रशासन है आपके संग
दन्तेवाड़ा : जिले में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय कारली में आगजनी की घटना : घटना स्थल का दौरा कर कलेक्टर दीपक सोनी ने दिए निर्देश
कारली में आगजनी निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती देवती कर्मा, सदस्य जिला पंचायत सुश्री सुलोचना कर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, एसडीएम श्री अविनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीती दुर्गम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 17 नवम्बर 2020
दंतेवाड़ा : महिलाएं स्वरोजगार से खुद को बनाएंगी सक्षम बना रही है फेंसिग जाली और सीमेंट के खंभे कमा चूके 45 लाख 81 हजार 9 सौ रूपये
चैंन लिंक फेंसिंग निर्माण तथा सीमेंट पोल निमार्ण से 138 परिवार हो रहे लाभान्वित
दन्तेवाड़ा, रायपुर, छत्तीसगढ़, भारत, सोमवार, 09 नवम्बर 2020
महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। इन दिनों महिलाएं सीमेंट के खंभे और फेंसिंग जाली निर्माण कर रही हैं। महिलाएं इस स्वरोजगार से खुद को सक्षम बनाएंगी और दूसरी महिलाओं को इस व्यवसाय के लिए प्रेरित करेंगी।
दंतेवाड़ा : दन्तेवाड़ा के गौधन निर्मित दीये-गमलों से इसबार त्यौहारों में सजेंगे-महकेंगे देशभर के घर आँगन
दंतेवाड़ा, रायपुर, छत्तीसगढ़, भारत, सोमवार, 09 नवम्बर 2020
दन्तेवाड़ा जिले में अब तक 349 क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी : ग्रामीणों में उत्साह, बड़ी संख्या में पहुंच रहे गौठान
दन्तेवाड़ा, 30 जुलाई 2020
दंतेवाड़ा, 29 जून 2020 समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत आलनार दंतेवाड़ा के सरपंच श्री कोपाराम कुंजाम द्वारा नशा मुक्ति दिवस मनाने के लिए महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन की गई एवं रैली निकालकर नशा के दुष्प्रभाव एवं उससे होने वाले शारीरिक नुकसान को लेकर चर्चा की गई।
दंतेवाड़ा: दन्तेवाड़ा को मलेरिया, कुपोषण, कोरोना से मुक्त कराने के लिए जुटे हैं वारियर्स
दन्तेवाड़, 27 जून 2020 कोविड-19 के खिलाफ पूरी देश और दुनिया संघर्ष कर रही है, इस संघर्ष में दन्तेवाड़ा जिला भी अछूता नहीं है, आज संपूर्ण जिला कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे समय में भी हमारे कोरोना योद्धा जो अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए दिन-रात डटे हुए हैं, तथा प्रत्येक क्षण अपनी सेवाएं देने में भी नहीं कतराते हैं।
दन्तेवाड़ा : जिले के युवा कलेक्टर दीपक सोनी, की पहल से जिले के चितालंका और नकुलनार से इसकी शुरुआत
दन्तेवाड़ा : सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति
जगदलपुर 24 जून 2020 बहुउद्देषीय बोधघाट परियोजना इंद्रावती नदी पर प्रस्तावित है, जो कि गोदावरी नदी की मुख्य सहायक नदी है। छत्तीसगढ़ राज्य में इंद्रावती नदी कुल 264 किलोमीटर में प्रवाहित होती है। बोधघाट परियोजना दन्तेवाड़ा जिले के विकासखण्ड एवं तहसील गीदम के ग्राम बारसूर से लगभग 8 किलोमीटर तथा जगदलपुर शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर प्रस्तावित है। इस परियोजना हेतु वर्ष 1979 में पर्यावरण स्वीकृति मिली थी। वन संरक्षण अधिनियम 1980 लागू होने के उपरांत वर्ष 1985 में पुनः पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त हुई। विभाग द्वारा प्रभावित वनभूमि के बदले 8419 हेक्टेयर भूमि में क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण किया गया था, जि