बलरामपुर पात्र-अपात्र सूची जारी दावा आपत्ति 02 जुलाई तक

बलरामपुर 26 जून 2020 जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, ब्लाक समन्वयक, कलस्टर समन्वयक के पदों में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी कर समिति द्वारा पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन जिला पंचायत कार्यालय के सूचनापटल एवं जिले के वेबसाईट पर किया जा सकता है। पात्र-अपात्र की सूची में जिस आवेदक को आपत्ति हो तो वह 02 जुलाई 2020 तक जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित हो कर लिखित रूप में कर सकते हैं। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति को मान्

अम्बिकापुर : हथनियों की मृत्यु के संबंध में दावा आपत्ति 25 जून तक

अम्बिकापुर 21 जून 2020 राज्य शासन के द्वारा सरगुजा वृत्त के अंतर्गत सूरजपुर वनमंडल में 2 तथा बलरामपुर वनमंडल में 1 कुल 3 हथनियों की असामयिक मृत्यु के संदर्भ में 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमिटी का गठन किया गया है।

जांच समिति के सदस्य सचिव एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया है कि इस घटना के संबंध में किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा बयान देना, दस्तावेज देना या अपना पक्ष रखना हो तो 25 जून गुरुवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक वन विश्राम गृह प्रतापपुर, वनमंडल सूरजपुर में उपस्थित होकर अपना बयान, दस्तावेज तथा अपना पक्ष रख सकते हैं।

नारायणपुर : भंडार कक्ष हेतु भूमि आबंटित करने दावा-आपत्ति आमंत्रित : दावा-आपत्ति की अंतिम तारीख 22 जून

नारायणपुर 18 जून 2020 कार्यालय सहायक अभियंता (वि0यां0) लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग नारायणपुर द्वारा कलेक्टर जिला नारायणपुर के समक्ष उपखण्ड कार्यालय निर्माण एवं शासकीय सामाग्रियांे के भण्डारण हेतु भण्डार कक्ष निर्माण किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर नारायणपुर के पटवारी हलका नंबर 17 नारायणपुर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 1785 क्षेत्रफल    11.9970 हेक्टयर में से 0.400 हेक्टेयर भूमि में भूमि आबंटित करने की मांग की है। उक्त प्रकरण की सुनवाई अनुविभागीय अधिकारी (रा0) नारायणपुर के कार्यालय में 22 जून 2020 को होगी। 

दंतेवाड़ा : अज्ञात माओवादियों का शव दण्डाधिकारी जॉच हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित: मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य

      दंतेवाड़ा, 18 जून 2020 जिले के बचेली थाना के अंतर्गत एनएमडीसी डिपोजिट नंबर 10 एवं ग्राम पोर्रोवाड़ा के आस-पास जंगल-पहाड़ में 15 जून 2020 को सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं बस्तर बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्नमूलन अभियान हेतु समय अपरान्ह 02:30 बजे को रवाना हुआ एवं फरसपाल पहाड़ी से अलग-अलग स्थान से उतरकर अपने-अपने टास्क में जंगल, पहाड़ी, नदी, नालों एवं सर्च करते हुए बैलाडिला की पहाड़ी में रात्रि विश्राम किये। 16 जून 2020 को पुलिस पार्टी बैलाडिला की पहाडि़यों से गश्त सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, कि एनएमडीसी डिपॉजिट नंबर 10 एवं ग्राम पोर्रो

कोरिया : विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग की वरिश्ठता सूची जारी : दावा-आपत्ति 19 जून तक आमंत्रित

कोरिया 17 जून 2020 विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत 1 जुलाई 2020 को दो वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके, कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग की प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की विभागवार ई एवं टी संवर्ग की पृथक-पृथक वरिष्ठता सूची निर्धारित परिषिश्ट दो, तीन एवं चार में तैयार कर जारी कर दी गई है। जारी सूची के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा आपत्ति 19 जून 2020 तक जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के शिक्षा शाखा में कार्यालयीन समय में मय अभिलेखों के साथ अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

कोरिया : उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर द्वारा बी एड एवं एम एड प्रवेश (विभागीय) 2020-21 में आवेदन 30 जून तक

कोरिया 17 जून 2020 उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर के द्वारा बीएड एवं एमएड प्रवेश (विभागीय) 2020-21 में आयोजित किया जाना है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 जून तक एससीईआरटी के वेबसाईट में निर्धारित प्रारूप में आनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा तथा भरे हुए आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर आवेदन की हार्डकापी में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में 10 जुलाई 2020 तक जमा करना अनिवार्य है।