दंतेवाड़ा : अज्ञात माओवादियों का शव दण्डाधिकारी जॉच हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित: मौखिक, गोपनीय, लिखित रूप से साक्ष्य
दंतेवाड़ा, 18 जून 2020 जिले के बचेली थाना के अंतर्गत एनएमडीसी डिपोजिट नंबर 10 एवं ग्राम पोर्रोवाड़ा के आस-पास जंगल-पहाड़ में 15 जून 2020 को सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं बस्तर बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्नमूलन अभियान हेतु समय अपरान्ह 02:30 बजे को रवाना हुआ एवं फरसपाल पहाड़ी से अलग-अलग स्थान से उतरकर अपने-अपने टास्क में जंगल, पहाड़ी, नदी, नालों एवं सर्च करते हुए बैलाडिला की पहाड़ी में रात्रि विश्राम किये। 16 जून 2020 को पुलिस पार्टी बैलाडिला की पहाडि़यों से गश्त सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, कि एनएमडीसी डिपॉजिट नंबर 10 एवं ग्राम पोर्रो