आयुक्त ने देखा अमृत मिशन कार्य, घरों में नल पर टोटी नहीं तो कटेगा कनेक्शन

लिकेज सुधारने दी मोहलत

रिसाली, 25 सितम्बर 2021: नवगठित रिसाली निगम क्षेत्र में नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने लगातार कवायद की जा रही है। अमृत मिशन के तहत अंतिम छोर पर रहने वाले घरों तक पेयजल पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर व निगम प्रशासक डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर आयुक्त आशीष देवांगन घनी आबादी वाले क्षेत्र पहुंचे। अमृत मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।

आपदा प्रबंधन: पीड़ितों को 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे 11 प्रकरणों के 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की ऐतिहासिक अगुवानी में जुटे पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ता

कार्यसमिति से कार्यकर्ताओं को बताएंगें आगामी रणनीतिक गुर
केंद्रीय कोटे में पिछड़ों को मिला 27 प्रतिशत आरक्षण अविस्मरणीय

छत्तीसगढ़ में अब तक 582.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर 1 अगस्त 2021: राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 582.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 1 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 892.2 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 419 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

बेमेतरा 25 से 31 जुलाई तक ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

बेमेतरा 22 जुलाई 2021: जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 25 से 31 जुलाई के मध्य विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ‘मेरी पंचायत मेरा अधिकार-जनसेवाएं हमारे द्वारा अभियान’’ अंतर्गत पंचायतों से संबंधित नागरिक घोषणा पत्र को ग्रामसभा में अनुमोदित किया जाना है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने ग्रामसभा का व्यापक प्रचार-प्रचार कराने तथा उसकी जानकारी ग्राम पंचायत के प्रत्येक सरपंच तथा पंचों को देने के लिए जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है।

44 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भानपुरी, बड़ेघोड़सोड़ा, बड़ेकनेरा, कारसिंग, धनसूली, टेमरूगांव, माकड़ी, हाराडुला, खैराखैड़ा, पिसौद, लछनपुर

आपदा पीड़ितों को 11 प्रकरणों में 44 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
रायपुर 22 जुलाई 2021: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। कोंडागांव, कांकेर और जांजगीर-चांपा जिले में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 11 प्रकरणों में 44 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

सूरजपुर में गुप्ता स्टील और अनुष्का गारमेंट्स को सील लॉकडाउन उल्लंघन करने पर

सूरजपुर : जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने एवं जागरूक करने हेतु सख्त : लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान की गई सील

महालक्ष्मी लखनी देवी मंदिर रतनपुर कोविड केयर सेंटर ऑक्सीजन बेड का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर

प्रशासन द्वारा हर दिन इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने युद्ध स्तर पर किया जा रहा है काम  

बिलासपुर 07 मई 2021 कोविड से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा असाधारण प्रयास किये जा रहे है। केवल 10 दिनों के भीतर रतनपुर स्थित लखनी देवी मंदिर परिसर में कोविड केयर सेंटर ऑक्सीजन बेड का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है।

कोविड केयर सेंटर्स में 928 और निजी अस्पतालो में 88 बेड रिक्त

जांजगीर-चांपा जिले में- 5 मई को - 577 कोविड संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

जांजगीर-चांपा 06 मई, 2021 जिले में 5 मई को अस्पतालों और होम आईशोलेसन के -577 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए।
 जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स और निजी अस्पतालो में 19 अप्रेल से आज 5  मई तक कोविड संक्रमित- 541 मरीज समुचित इलाज के फलस्वरूप स्वस्थ  होने पर   डिस्चार्ज किया गया है।

ड्राइव इन वैक्सिनेशन सूर्या शॉपिंग मॉल दुर्ग में

देखिये चित्रों में किस तरह सीनियर सिटीजन फ्री ड्राइव इन वैक्सिनेशन का लाभ ले रहे है. बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी तारीफ की.