सरकार को फिक्र है खेती-किसानी-बागवानी और छत्तीसगढ़ के किसानों की: खरीफ फसलों की बोनी पूरी
साल2017 की अच्छी बारिश के बीच खेतिहर अपने काम में लग गए हैं और छत्तीसगढ़ की सरकार भी उनके पीछे खेती की फिक्र में अपनी जरुरी सलाह जारी करना प्रारंभ कर चुकी है. खेती किसानी के लिए सबसे अच्छा उपाय है सरकारी सलाहों पर लगातार ध्यान दिया जाए और अमल किया जाए. आइए देखते डॉक्टर रमन सिंह की नीतियों के अनुरूप सरकारी तंत्र आपको कृषि सलाह में क्या बता रहे हैं.